Download App

समस्तीपुर : शिक्षक के निधन पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन..

संजय भारती , समस्तीपुर।

Advertisement

 

समस्तीपुर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय ताजपुर रतनपुर में विद्यालय के पूर्व प्रधानाध्यापक अरुण कुमार राय के आकस्मिक निधन के उपरांत श्रद्धांजलि सभा का आयोजन विद्यालय परिसर में महासचिव, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ, अनिल कुमार राय की अध्यक्षता में विद्यालय परिसर में संपन्न हुई । कार्यक्रम का सफल संचालन उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बेला पचरुखी के प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार ने किया । इस अवसर पर सर्वप्रथम विधान परिषद सदस्य डा.तरुण कुमार ने अरुण जी के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की । उसके बाद सभी गणमान्य आगंतुकों ने पुष्पांजलि अर्पित किया । श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए विधान पार्षद डॉ तरुण कुमार ने कहा कि अरुण जी एक जुझारू व्यक्ति थे, अध्ययन अध्यापन से उनका गहरा लगाव था एवं सबसे मिलजुल कर रहने की उनकी अद्भुत क्षमता थी । वहीं विधायक अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने कहा कि अरुण जी सामाजिक और शैक्षणिक जगत में एक चर्चित नाम थे । अपने उद्बोधन में प्रखंड उप प्रमुख राजेश कुमार सिंह,मुखिया उपेंद्र प्रसाद सिंह, पंचायत समिति सदस्य जितेंद्र सिंह, प्रखंड विकास पदाधिकारी राहुल कुमार, उच्च विद्यालय जगतसिंहपुर के प्रधानाध्यापक डा.संजय प्रसाद,शिक्षक नेता रामचंद्र राय,अमरेंद्र कुमार,प्रधानाध्यापक सुनील कुमार, पवन कुमार यादव,देवेंद्र कुमार चौधरी, सौरव कुमार, डा.पवन कुमार पासवान, जिलाध्यक्ष,अराजपत्रित प्राथमिक शिक्षक संघ,अनंत कुमार राय, अध्यक्ष, जिला प्राथमिक शिक्षक संघ आदि ने अरुण जी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तार से प्रकाश डाला । अध्यक्षीय भाषण में प्रधान सचिव अनिल कुमार ने कहा कि अरुण जी मेरे अभिन्न मित्र थे, उन्हें मुझ पर अटूट विश्वास था, इसीलिए हर बात मुझसे साझा करते थे । अंत में आभार व्यक्त करते हुए विद्यालय की प्रभारी प्रधानाध्यापिका कल्पना कुमारी ने कहा कि बिना अभिभावक के विद्यालय संचालन करना मेरे लिए काफी कठिनाई दायक होगा , इसमें आप सभी के सहयोग की आवश्यकता है । उन्होंने विद्यालय परिवार की ओर से सभी आगत अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया । इसके बाद खड़े होकर दो मिनट का मौन धारण कर अरुण जी के प्रति श्रद्धा निवेदित की गई ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: