Download App

बेलदौर विधानसभा क्षेत्र के सभी पंचायतों में जदयू कार्यकारिणी कमिटी गठन कार्य पूर्ण

बिहार दूत न्यूज, खगड़िया।

बारहवें दिन गोगरी प्रखंड अंतर्गत सर्किल नम्बर एक के मैरा, पौरा, बलतारा ,कोयला और पकरैल में जनता दल यूनाइटेड पंचायत कार्यकारिणी कमिटी गठित कर बेलदौर विधान सभा के सभी 39 पंचायतों में संगठन की रूप रेखा पूरी तरह तैयार हो गई।उक्त बातें जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने पकरैल की बैठक में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कही ।
उन्होंने केन्द्र की बीजेपी सरकार के डपोरशंखी घोषणाएं,देश के युवाओं को झूठे प्रलोभन देकर बर्गलाने,देश की सम्पत्ति-संस्थानों को निजीकरण करने,महंगाई, वेरोजगारी सहित संविधान और लोकतंत्र मिटाने की साजिश करने इत्यादि मुद्दों पर भाजपा को जमकर कोसते हुए कहा कि बीजेपी के नौ साल का शासन-काल महिलाओं और आमजनों के लिए खस्ताहाल रहा है।लेकिन बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने अन्य सभी महत्वपूर्ण कार्यो के साथ महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए अनेकों कार्य किये। महिलाओं के लिए पचास फीसदी आरक्षण की व्यवस्था देने और जीविका के तहत करीब एक करोड़ पैंतालिस लाख महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाये।महिला उद्यमी योजना के तहत उन्हें 10 लाख तक का लोन देने की व्यवस्था की है, जिसमें 5 लाख रूपए महिलाओं को अनुदान के तौर पर दिया जा रहा है।जबकि 5 लाख रूपए ब्याज रहित कर्ज के रूप में दिए जा रहे हैं।बिहार में हजारों महिलाएं पुलिस बल में तैनात हैं।यूं कहें तो जब नीतीश कुमार सत्ता संभाली थी तो उस समय महज 8 सौ 93 महिलाएं पुलिस बल में थीं।लेकिन आज करीब 31 हजार महिलाएं पुलिस बल में शामिल हैं।उन्होंने डंके की चोट पर कहा कि बीजेपी शासित प्रदेशों से बिहार में महिलाओं की हालत काफी बेहतर है। महिला सशक्तिकरण की दिशा में किए गए कामों ने वैश्विक स्तर पर नये मानकों को स्थापित किया है।
श्री मंडल ने बीजेपी की नीतियों पर सवाल उठाते हुए कहा कि महिलाओं के लिए चलायी गई उज्जवलायोजना की हालत आज बद से बदतर है।करीब 67 फीसदी महिलाएं गैस सिलेंडर की बढ़ती कीमतों के चलते गैस चूल्हे का उपयोग नहीं कर रही हैं।शराबबंदी के कारण महिलाओं का जीवन खुशनुमा हुआ है और वो खुली हवा में सांस ले पा रही है।उन्होंने कहा कि हमारी नीतीश बाबू के नेतृत्व वाली सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने में लगी हुई है तो वहीं केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने देश की नामचीन पहलवान बेटियों के साथ अमानवीय सलूक की है।आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाएं बीजेपी को करारा जवाब देने की तैयारी में हैं।
इस अवसर पर बेलदौर विधान सभा प्रभारी अमर कुमार सिंह,जिला उपाध्यक्ष नूतन सिंह पटेल,केदार प्रसाद सिंह,जिला महासचिव राजीव भाई पटेल,प्रमोद कुमार सिंह,गोगरी प्रखण्ड अध्यक्ष मायाराम मंडल, युवा प्रखण्ड अध्यक्ष विनय सिंह रोशन ,पंचायत अध्यक्ष प्रशांत कुमार पारस,रामानंद सिंह,शांति देवी,घनश्याम यादव,मुसहरू साह सहित दर्जनों पार्टी के पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »