संजय भारती, समस्तीपुर।
समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रखण्ड प्रमुख सुभाषचंद्र यादव ने हसनपुर विधानसभा के विधायक सह बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव जी को चुनावी वादे को याद कराते हुए कहा कि हसनपुर को कब तक जिला का दर्जा मिलेगा? उन्होंने बताया कि हसनपुर विधानसभा में मंत्री तेजप्रताप यादव जी ने विगत विधानसभा चुनाव के दौरान जनता की मांग पर हसनपुर के विधायक सह मंत्री तेजप्रताप यादव ने हसनपुर की जनता को आश्वस्त करते हुए वादा किया था कि हमारी सरकार बनते ही हसनपुर को सबसे पहले जिला का दर्जा देने का काम करेगी । सुभाषचंद्र यादव ने कहा कि मंत्री जी की सरकार तो बन भी गई पर हसनपुर को जिला की दर्जा की आस खत्म होते दिखाई दे रही है। सुभाषचंद्र यादव ने कहा कि हसनपुर को जिला की दर्जा को लेकर जन संघर्ष मोर्चा के संयोजक दिवंगत गंगा प्रसाद आजाद जी ने अनवरत आमरण अनशन करते हुए बिहार सरकार से पत्राचार भी किया, पर बिहार सरकार की ध्यान इस ओर नहीं जा रहा है जो चिंता का विषय है। जबकि हसनपुर जिला को लेकर हर मेप पर तैयार खड़ा उतरता है । भाजपा के वरिष्ठ नेता सुभाषचंद्र यादव ने बिहार सरकार के वन पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव से हसनपुर को जिला की दर्जा को मांग रखते हुए कहा कि आप हसनपुर के जनता से किये वायदे को पूरा कर राजनेता का धर्म निभाने का काम करें ताकि हसनपुर की जनता को राजनेता के प्रति सम्मान एवं विश्वास कायम रह सके ।