Download App

हसनपुर में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने किया भूख हड़ताल, सरकार के खिलाफ जमकर किये नारेबाजी

बिहार दूत न्यूज़, समस्तीपुर ।

 

समस्तीपुर जिला हसनपुर प्रखण्ड मुख्यालय के बाल विकास परियोजना कार्यालय पर प्रखण्ड क्षेत्र के सैकड़ों आंगनबाड़ी कार्यकर्ता गगनभेदी नारेबाजी करते हुए केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार के विरूद्ध नारे लगाकर कह रहे थे कि 5 हजार में दम नहीं 25 हजार से कम नहीं इन तमाम तरह की विभिन्न नारों के साथ समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय परिसर में मंगलवार को गूंजता रहा । बताते चलें कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने पांच सूत्री मांगों को लेकर बाल विकास परियोजना कार्यालय हसनपुर में एक दिवसीय भूख हड़ताल किया गया । वहीं प्रखंड कोषाध्यक्ष जयमाला कुमारी ने बताया कि आज पूरे बिहार में बिहार आंगनबाड़ी कर्मचारी संघ के बैनर तले राज्य के हर प्रखंड मुख्यालय पर एक दिवसीय भूख हड़ताल किया जा रहा है जिसमें मुख्य मांग पहला है आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को सरकारी कर्मचारी की दर्ज देना, दूसरा सुप्रीम कोर्ट के आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेजुएटी भुगतान, तीसरा बिहार सरकार द्वारा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि 10 हजार रुपया देना सुनिश्चित किया जाना है, चौथा मांग है योग्य सहायिका से सेविका का बहाली हेतु 10 बोनस अंक देने का प्रावधान को लागू किया जाए, साथ ही प्रवेक्षिका तथा सहायिका के रिक्त सभी पदों पर अविलंब बहाली की जाए वहीं पांचवा मांग है लंबित भुगतान को जल्द से जल्द पूरा किया जाए । वहीं प्रखण्ड सचिव आभा किशोर ने बताया कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता विभिन्न पांच सूत्री मांगों को लेकर आज भूख हड़ताल पर हैं । मौके पर प्रखण्ड कोषाध्यक्ष जयमाला कुमारी, प्रखण्ड सचिव आभा किशोर, कुमारी शान्ति, पूनम कुमारी, निर्मला कुमारी, सविता देवी, उषा देवी, प्रियंका देवी, पुष्पा कुमारी, रूबी कुमारी, रंजीता कुमारी, गुड्डी कुमारी, रेखा कुमारी, अनिता राय, मीरा देवी, किरण कुमारी, शोभा कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, रंजना कुमारी, सोनी कुमारी आदि सैकड़ों की संख्या में आंगनबाड़ी सहायिका एवं सेविका उपस्थित थे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »