Download App

समस्तीपुर के हसनपुर सीही फीडर में बिजली कटौती से आम उपभोक्ता हैं परेशान : सुभाषचंद्र यादव

समस्तीपुर : समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने बताया कि समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड के सीही विद्युत फीडर में प्रायः ही विद्युत ब्रेक डाउन से सीही फीडर उपभोक्ता बिजली गुल से खासे परेशान रहा करते हैं । उन्होंने कहा बिजली गुल को लेकर जब वरीय विद्युत विभाग के अधिकारियों से संवाद किया जाता है तो अधिकारी बताते हैं कि हसनपुर का विद्युत चालू है, लेकिन हसनपुर के सीही फीडर का विद्युत एक दिन दो दिन क्या कहा जाय, प्रायः ही घंटे घंटों सीही फीडर का बिजली गुल रहा करता है जिससे आम उपभोक्ताओं को दिन कौन कहे, रतजग्गा करने पर विवश हैं । वहीं बिजली कटौती से नल जल पे पानी का भी संकट क्षेत्र में बना हुआ रहता है। सुभाषचंद्र यादव ने सीही विद्युत फीडर को लेकर कहा कि सीही विद्युत फीडर में या तो प्रशिक्षित विद्युत कर्मी का अभाव है या तो फिर कहें विद्युत कर्मी की लापरवाही है जिससे हसनपुर क्षेत्र के सीही विद्युत फीडर में इस भीषण गर्मी में प्रायः ही बिजली गुल रहा करती है। सुभाषचंद्र यादव ने कहा कि विभाग द्वारा यदि हसनपुर क्षेत्र के विद्युत फिडरों की बारीकी से जांच किया जाय तो सबसे ज्यादा सीही विद्युत फीडर की अनियमितता सामने आयेगी। स्थानीय बिजली विभाग के पदाधिकारी सजग तो रहते हैं लेकिन कुछ लापरवाह कर्मी के कारण अधिकारियों को आम उपभोक्ताओं का कोपभाजन झेलना पड़ता है। उन्होंने कहा आये दिन लगातार हसनपुर क्षेत्र के सीही विद्युत फीडर में संध्या के समय प्रायः ही बिजली गुम होने से बच्चों के पढाई पर खासे असर तो पड़ ही रहा है। वहीं क्षेत्र के आम उपभोक्ता इस भीषण गर्मी में मध्य रात्रि को बिजली गुल से रतजग्गा करने पर मजबूर हैं। उन्होंने कहा मौसम यदि घंटा दो घंटा खराब रहता है तो बिजली 8 से 10 घंटे तक बाधित रहा करती है आखिर प्रायः ही 8 से 10 घंटे तक बिजली गुम रहने का कारण क्या है? उन्होंने बिजली विभाग के वरीय अधिकारी से आग्रह करते हुए कहा कि हसनपुर क्षेत्र के सीही विद्युत फीडर का जांच कर सुचारू रूप से उपभोक्ताओं को विद्युत आपूर्ति करवाने का कष्ट करें ताकि बच्चों की पढ़ाई पर असर न हो।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »