पटना: राज्य के कोंच प्रखंड मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड के नवनिर्वाचित मंत्री कईल मल्लाह ने बिहार राज्य मत्स्यजीवी सहकारी संघ लिमिटेड का एक शेयर खरीदा। ज्ञात हो कि संघ के 1 शेयर की कीमत ₹1000 है मंत्री के द्वारा ₹1000 का बैंक खाते से भुगतान किया गया एवं प्रबंध निदेशक श्री ऋषिकेश कश्यप के हाथों से हिस्सा प्रमाण पत्र प्राप्त किया। इस अवसर पर उनके साथ राजकिशोर चौधरी एवं युगल यादव उपस्थित थे। ज्ञात हो कि हाल ही में संपन्न हुए निर्वाचन में श्री कईल मल्लाह मंत्री के पद पर निर्वाचित हुए हैं। श्री ऋषिकेश कश्यप ने उनको बधाई भी दी और उन्हें मछुआरों के हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया।
