Download App

समस्तीपुर : विद्युत संकट के खिलाफ आंदोलन ने लाया रंग, बदले गए जला ट्रांसफार्मर: माले

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के ताजपुर प्रखण्ड में माले ने मंगलवार को विद्युत संकट के खिलाफ आंदोलन का शंखनाद किया । आन्दोलनकारियों का आन्दोलन ने लाया रंग , महज 24 घंटे के भीतर बदले गए जले ट्रांसफर ।

माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि बढ़ते संघर्ष से उत्पन्न प्रसासनिक सक्रियता के कारण सिरसिया ग्रीड का जला पावर ट्रांसफार्मर मंगलवार की रात्रि बदल दिये जाने से प्रखण्ड क्षेत्र के विद्युत उपभोक्ताओं को जल्द ही सुचारू रूप से विद्युत आपूर्ति होने की संभावना प्रबल हो गयी है । उन्होंने बताया कि विद्युत अधिकारियों के द्वारा फोन पर इस आशय की जानकारी मुझे दी गई है । जिसके बाद माले नेता सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने बताया कि मशाल जुलूस समेत अन्य आगामी आंदोलन को माले तत्काल वापस लेती है । उन्होंने कहा कि ग्रीड का जला पावर ट्रांसफार्मर इतना जल्दी बदलाना ताजपुर वासियों के सामूहिक संघर्ष की जीत है । माले नेता ने कहा जर्जर विद्युत तार , पोल , एवी स्वीच , हैंडल , बुश , लौक , ओवरलोडेड ट्रांसफार्मर बदलकर , पेड़ – पौधे का शाट काटकर प्रतिदिन ताजपुर को 22 घंटे विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित कराने के लिए संघर्ष जारी रखने की अपील ताजपुर वासियों से की है साथ ही उन्होंने ट्रांसफार्मर जल्द लगने को एकताबद्ध संघर्ष की जीत बताते हुए आंदोलनकारियों , सामुहिक समस्या को आवाज उठाने वाले मीडिया कर्मियों , सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ताओं एवं बुद्धिजीवियों के प्रति धन्यवाद दिया । उन्होंने बताया कि जब क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि नकारा हो , विभागीय अधिकारी से पत्राचार करने , सवाल पूछने से डरता हो , जनता को समुचित सुविधा दिलाने में विफल हो , क्षेत्र में विकास कार्य कराने के बजाय जनप्रतिनिधि अपने घर भरने में लगा हो , उन्हें सिर्फ अपना विकास ही दिखता है तो विवश जनता को सड़क पर उतरकर अपने हक अधिकार के लिए संघर्ष करने का ही विकल्प बचा रहता है । जिसके बल पर जनता अपना हक अधिकार लेता है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »