Download App

अलौली विधानसभा के जदयू कार्यकर्त्ताओं ने कर्पूरी चर्चा के सफलता को लेकर की बैठक

अलौली/खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

पटेल चौक, बहादुरपुर में अलौली विधानसभा के जदयू कार्यकर्त्ताओं की बैठक अलौली प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में आयोजित की गई,जहां मंच संचालन की भूमिका खगड़िया सदर प्रखण्ड जदयू अध्यक्ष रामप्रकाश सिंह ने निभाई।


अपने संबोधन में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल ने अपने संबोधन में कहा कि आगामी दिनांक 27 अक्तूबर 2023 को जदयू प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर अलौली विधानसभा स्तरीय एक दिवसीय कर्पूरी चर्चा आयोजित किया जाना सुनिश्चित है,जिसमें जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा , मंत्री रत्नेश सदा , बिहार सरकार, सांसद दिलेश्वर कामत,पूर्व मंत्री व विधायक बीमा भारती, , विधायक विजय सिंह निषाद,पूर्व विधायक लखन ठाकुर, मो0 अलीम अंसारी एवं मुंगेर प्रमंडलीय प्रभारी मुकेश विद्यार्थी सहित पार्टी के कई दिग्गज नेतागण भाग लेंगे।
उन्होंने कर्पूरी चर्चा को ऐतिहासिक रूप से आयोजित किये जाने तथा इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले अतिथियों के भव्य स्वागत-सम्मान के लिए पार्टी कार्यकर्त्ताओं से अपील किया।
सर्वसम्मति से गाजीघाट शुम्भा सरस्वती स्थान के मैंदान को कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम स्थल के लिए चयन किया गया।
जिला अध्यक्ष ने कहा कि आदरणीय यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ही अतिपिछड़ा का सच्चे हितैषी हैं जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, भारतीय संविधान निर्माता बाबा साहब डॉ भीमराव अम्बेडकर,जेपी,लोहिया एवं पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर जी के अधूरे सपने को साकार करने के लिए अनवरत संकल्पित होकर इन वर्गों के सम्मान और सर्वांगीण विकास कर रहे हैं।जाति आधारित गणना कराकर व अतिपिछड़ा समाज की संख्याओं को सार्वजनिक कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी ने ऐतिहासिक कदम उठाये हैं। इसके लिए उनके प्रति हम पार्टी की ओर से आभार व्यक्त करते हैं।इसलिए आगामी कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम में अतिपिछड़ा समाज की भागीदारी अहम होनी चाहिए।
बैठक में जदयू की प्रदेश महासचिव साधना देवी सदा,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष पंकज कुमार पटेल,राजनीतिक सलाहकार समिति के सदस्य अजय मंडल ,जदयू प्रवक्ता आचार्य राकेश पासवान शास्त्री,अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव उमेश सिंह पटेल,युवा जदयू के प्रदेश महासचिव मनीष कुमार ,जदयू के जिला उपाध्यक्ष लोहा सिंह,सुनील कुमार सिंह,जिला महासचिव प्रभाकर चौधरी उर्फ मंटून,मोहन कुमार सिंह,ललन कुमार,मानसी प्रखण्ड अध्यक्ष राजनीति प्रसाद सिंह,पंचायत अध्यक्ष मुन्ना कुमार,वकिल पटेल,भोला यादव,फुल सिंह , इन्दल कुमार रजक,प्रखण्ड प्रवक्ता प्रितम कुमार,राजाराम सदा,पंचायत अध्यक्ष शैलेन्द्र सिंह,राधेश्याम दास,नवीन सिंह, राजन कुमार,रंजीत कुमार सिंह,सिकेन्द्र महतों,राधेश्याम सदा,रामबृक्ष सिंह एवं ललन कुमार आदि दर्जनों पार्टी के साथी एक स्वर से कर्पूरी चर्चा कार्यक्रम को ऐतिहासिक रूप से सफल बनाने पर बल दिया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »