Download App

समस्तीपुर : कर्तव्य पालन लापरवाही में एसपी ने उजियारपुर थानाध्यक्ष को किया निलंबित

बिहार दूत न्यूज़

समस्तीपुर पुलिस कप्तान विनय तिवारी ने उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार को देर भले दुरुस्त निलंबित कर दिया है, मालूम हो कि उजियारपुर थानाध्यक्ष पर सरकारी कर्मी के जगह नीचे नीजी व्यक्ति को रखकर थाना क्षेत्र में अवैध उगाही, शराब माफिया के साथ सांठगांठ, कर अवैध वसूली, पशु हाट संचालक को धमकाने सहित अन्य कई गंभीर आरोप लगते रहा है । जिसे एसपी विनय तिवारी ने गंभीरता से लेते हुए जॉंच टीम बैठाया । जिसको लेकर का जांच चल रहा था, जिसे लेकर यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी ने किया । एसपी विनय तिवारी के इस तरह की कार्रवाई को लेकर जिला भर के पुलिसिया महकावे में हरकम्प मची हुई है ।

सूत्रों की माने तो अगर विभागीय कार्रवाई निष्पक्ष हुई तो निलंबित उजियारपुर थानाध्यक्ष अनिल कुमार को जेल भी जानी पड़ सकती है । वहीं सूत्र ने यह भी बताया कि जिला में एक दो और थानाध्यक्ष पुलिस अधीक्षक विनय तिवारी के रडार पर है जिस पर शीघ्र ही करवाई किया जा सकता है । तत्काल उजियारपुर थाना की बागडोर अपर थानाध्यक्ष को सौंपी गई है । एसपी के इस कार्रवाई को जिला के लोग सराहनीय बता रहे हैं ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »