Download App

हसनपुर में लुटपाट की घटना का डीएसपी ने किया सफल उद्भेदन, लूटे गये सामानों के साथ अपराधी गिरफ्तार

समस्तीपुर : हसनपुर थाना क्षेत्र में हुई लूटपाट दिनांक 26 फरवरी 2024 को हसनपुर थाना अंतर्गत नयानगर स्टेशन के पास स्थित भमराह (पुलिया) के पास कॉस्मेटिक व्यापारी गोविंद कुमार दास पिता राज कुमार दास ग्राम दुधपुरा पो० मंगलगढ़ थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर के साथ हुए लुटपाट की घटना का सफल उद्भेदन रोसड़ा डीएसपी शिवम कुमार ने किया । बताया गया कि घटना में संलिप्त दो अपराधकर्मियो को लूटे गये समानो के साथ किया गया गिरफ्तार । वहीं जिले में हो रहे घटित छिनतई/लूटपाट की कई अन्य घटना का उद्भेदन होने की संभावना किया जा रहा है । घटना के सम्बन्ध में बताया जा रहा है कि दिनांक 26 फरवरी 2024 को समय करीब 20:00 बजे हसनपुर थाना अंतर्गत नयानगर स्टेशन के पास स्थित भमराह (पुलिया) के पास से कॉस्मेटिक व्यापारी – गोविंद कुमार दास पिता राज कुमार दास ग्राम दुधपुरा पोस्ट मंगलगढ़ थाना हसनपुर जिला समस्तीपुर के साथ मोटरसाईकिल सवार अज्ञात अपराधकर्मियों के द्वारा लुटपाट की घटना का अंजाम दिया गया था । जिस संदर्भ में हसनपुर थाना कांड सं0 – 22/24 दिनांक-28 फरवरी 2024 धारा – 392 भा०द०वि० दर्ज कर अनुसंधान प्रारम्भ किया गया । अनुसंधान के कम में आसूचना संकलन एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर कांड में संलिप्त तीन अपराधकर्मी कमशः 01. नितीश कुमार उर्फ तवाही उर्फ छोटू उम्र 20 वर्ष पिता विपिन सिंह ग्राम कोरैय थाना गढ़पुरा जिला बेगूसराय 02. अर्जुन कुमार उम्र 22 वर्ष पिता कैलाश पंडित ग्राम कौरैय वार्ड नं0-09 थाना गढ़पुरा जिला बेगूसराय 03. सचिन कुमार उम्र 19 वर्ष पिता धर्मेन्द्र पासवान ग्राम कोरैय वार्ड नं0-09 थाना गढ़पुरा जिला बेगूसराय को गिरफ्तार किया गया है । अपराधकर्मियो के निशानदेही पर इस कांड में लुटी गयी मोटरसाईकिल, मोबाईल आदि के साथ-साथ घटना कारित करने में प्रयुक्त मोटरसाईकिल को भी बरामद किया गया है । पुछताछ के क्रम में अपराधकर्मियो के द्वारा इस कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य कांडो में संलिप्त होने की बात बतायी गयी है एवं सार्थक सुत्र दिया गया है, जिसमें अग्रेतर कार्रवाई करते हुए अन्य फिरार अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु छापामारी की जा रही है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान –

01. नितीश कुमार उर्फ तवाही उर्फ छोटू उम्र 20 वर्ष पिता विपिन सिंह ग्राम कोरैय थाना गढ़पुरा जिला बेगूसराय। 02. अर्जुन कुमार उम्र 22 वर्ष पिता कैलाश पंडित ग्राम कौरैय वार्ड नं0-09 थाना गढ़पुरा जिला बेगूसराय। 03. सचिन कुमार उम्र 19 वर्ष पिता धर्मेन्द्र पासवान ग्राम कोरैय वार्ड नं0-09 थाना गढ़पुरा जिला बेगूसराय

अभियुक्तों की अपराधिक इतिहास –

01. नितीश कुमार उर्फ तवाही उर्फ छोटू उम्र 20 वर्ष पिता विपिन सिंह ग्राम कोरैय थाना गढ़पुरा जिला समस्तीपुर का अपराधिक इतिहास :-
01. गढ़पुरा थाना कांड सं0-37/22 दि0-13.04.22 धारा-399/402 भा०द०वि० एवं 25(1-b)a/26/35 आर्म्स एक्ट,
आरोप पत्र सं0-79/22 दि0-08.06.22

02. गढ़पुरा थाना कांड सं0-42/23 दि0-06.04.23 धारा-394/397/411/414 भा०द०वि० परिवर्तित धारा-25(1- b)a/26/35 आर्म्स एक्ट, आरोप पत्र सं0-56/23 दि0-30.05.23 (अन्य कांडो का ब्यौरा संबंधित थाना से लिया जा रहा है)

टीम में शामिल पदाधिकारी : –

01 पु०अ०नि० निशा भारती, थानाध्यक्ष, हसनपुर थाना।
02. परि०पु०अ०नि० रमेश कुमार, हसनपुर थाना।
03 . पु०अ०नि० अरूण कुमार, हसनपुर थाना। 04. पु०अ०नि० जोगिन्द्र सिंह, हसनपुर थाना।
05. सिपाही-595 विकाश कुमार, हसनपुर थाना।
06 . सिपाही-327 बलराम कुमार, हसनपुर थाना। 07.
सिपाही/ केशव कुमार, डी०आई०यू० शाखा आदि शामिल थे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »