Download App

पंचायत चुनाव: प्रतिनियुक्त कर्मियों को दिया गया प्रशिक्षण..

संजय भारती (हसनपुर) समस्तीपुर
बिहार त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन हेतु अभ्यर्थियों के नाम निर्देशन हेतु प्रतिनियुक्त कर्मियों को समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखण्ड कार्यालय में निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी जय किशन के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया।
जिसमें पदवार नामांकन हेतु कर्मियों को उनके कार्यों को विस्तार से बताया गया। मुखिया उम्मीदवारों के लिए प्रखंड कार्यालय के सामान्य प्रशाखा हॉल के उत्तरी भाग में चार टेबुल रहेंगे । पंचायत समिति पद के उम्मीदवारों के लिए नया बीआरसी भवन मे दो टेबुल रहेंगे।सरपंच पद के उम्मीदवारों के लिए भी दो टेबुल होंगे और उनका नाम निर्देशन का कार्य प्रखंड कार्यालय के सामान्य प्रशाखा के पूर्वी भाग में होगा । ग्राम पंचायत के वार्ड सदस्य हेतु सबसे अधिक दस टेबुल बनाये गए हैं और उनका नाम निर्देशन पत्र ई किसान भवन में लिया जायेगा । ग्राम कचहरी के पंच के लिए व्यापार मंडल गोदाम के बरामदे पर कुल पाँच टेबुल लगाये गए हैं । सभी कर्मियों को निर्देश दिया गया है कि नाम निर्देशन पत्र में संलग्न कागजात जैसे अनुसूची (1) (2) (3) शपथ पत्र – 3 (क) 3 (ख) जाति प्रमाणपत्र आरक्षित कोटि के अनुसार नाजिर रसीद सहित अभ्यर्थी बायोडाटा का मिलान करके ही आवेदन प्राप्त करना है । आवेदन पर अभ्यर्थी एवं प्रस्तावक के हस्ताक्षर की गहन जांच भी करनी है । साथ ही पासपोर्ट साइज के चार फोटो , आवासीय प्रमाणपत्र , मतदाता पहचान पत्र , आधार कार्ड की छाया प्रति के साथ – साथ आरक्षण कोटि में होने की स्थिति में जाति प्रमाणपत्र की मूल प्रति प्राप्त करते हुए इन कागजातों को चेक लिस्ट से मिलान करके एक चेकलिस्ट अभ्यर्थी को प्राप्ति रसीद के साथ लौटाया जाना है ।प्रशिक्षण में सहायक निर्वाची पदाधिकारी पुरुषोत्तम , डॉ संजीव कुमार , संजीव कुमार , संगीता मिश्र , जनसेवक दिनेश कुमार सिंह शिक्षक शम्भु प्रसाद ,भवेश्वर कुमार,दिलीप कुमार राय , कामेश्वर पासवान , अशोक कुमार , मनोज कुमार भारती , राजेश रंजन राय , कृष्ण कुमार वर्मा,नरेश प्रसाद,रणधीर कुमार सहित आदि उपस्थित थे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »