Download App

समस्तीपुर रेल मंडल के हसनपुर रोड जक्शन पर एक्सप्रेस ट्रेनों का ठहराव हो : सुभाषचंद्र

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर रेल मंडल के समस्तीपुर खगड़िया रेल खण्ड के बीच हसनपुर रोड जक्शन पर लम्बी दूरी के एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव की मांग हसनपुर विधानसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता सह हसनपुर प्रखंड के पूर्व प्रखंड प्रमुख सुभाषचंद्र यादव ने रेल मंत्रालय एवं रेल प्रशासन से करते हुए कहा कि समस्तीपुर जक्शन एवं खगड़िया जक्शन के बीच हसनपुर रोड जक्शन एक ऐसा रेलवे स्टेशन है जो रेलवे को सर्वाधिक राजस्व देता आ रहा है । बाबजूद हसनपुर क्षेत्र के जनता को रेल मंत्रालय एवं रेल प्रशासन ने हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन को समुचित सुबिधा मुहैय्या करवाने में आनाकानी करते आया है । उन्होंने बताया कि हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन पर लम्बी दूरी को जाने वाली एक्सप्रेस ट्रेन ठहराव को लेकर जनसंघर्ष मोर्चा के संयोजक दिवंगत गंगा प्रसाद आजाद जी ने आन्दोलन चलाते हुए आमरण अनशन भी किया । बाबजूद रेल मंत्रालय एवं रेल प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया उल्टे दिवंगत गंगा प्रसाद आजाद एवं आन्दोलन में सक्रिय लोगों पर रेलवे के द्वारा मुकदमा दायर कर दिया गया । सुभाषचंद्र यादव ने कहा हसनपुर में बिड़ला ग्रुप का इंडस्ट्रीज चीनी मिल भी संचालित है । जहाँ से देश , विदेश तक चीनी का निर्यात होता है । उसके बाबजूद हसनपुर रोड रेलवे स्टेशन को रेल मंत्रालय एवं रेल प्रशासन के द्वारा समुचित सुबिधा नहीं दिया जा रहा है जो हसनपुर क्षेत्र के जनता के साथ नाइंसाफी है । भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव ने रेल मंत्रालय एवं रेल प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराते हुए कहा कि हसनपुर रोड जक्शन पर लम्बी दूरी का एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव एवं रेल यात्री को मिलने वाली समुचित सुविधाओं की व्यवस्था हो ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »