Download App

जो गरीब महागठबंधन शासन में स्वावलम्बी की जिन्दगी जी रहे थे, उसी गरीब को मोदी सरकार ने भिखारियों के लाइन में खड़ा कर दिया : राजद

समस्तीपुर : हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के बिथान प्रखंड के सिहमा पंचायत क्षेत्र एवं हसनपुर प्रखंड के दुधपुरा पंचायत क्षेत्र में समस्तीपुर जिला राजद अध्यक्ष सह पूर्व विधान परिषद सदस्य रोमा भारती, जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव , एससी एसटी सेल के जिलाध्यक्ष सत्यबिन्द पासवान, जिला राजद प्रवक्ता भिखारी लाल सिंह, जिला परिषद सदस्य रणवीर राय, मितुल सिन्हा, जयशंकर यादव, करण भास्कर, मनोज यादव आदि ने बृहस्पतिवार को खगड़िया लोकसभा से इण्डिया गठबंधन के सीपीआई (एम) प्रत्याशी संजय कुमार कुशवाहा के पक्ष में चुनावी प्रचार करते हुए कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता एनडीए गठबंधन को नकारते हुए इण्डिया गठबंधन के साथ होकर समूचे देश के कोने कोने में इण्डिया गठबंधन के पक्ष में लहर चला रहे हैं। मौके पर जिला राजद अध्यक्ष रोमा भारती ने कहा कि इण्डिया गठबंधन की सरकार बनती है तो इसी 15 अगस्त से ही देश के सभी बहनों के खाते में सलाना एक लाख रुपये इण्डिया गठबंधन सरकार की ओर से सहायता राशि के रूप में दिया जायेगा। एक करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी दी जायेगी। गैस सिलेंडर का दाम कम करके 500 रूपये किया जायेगा। बढ़ती महगाई पर अंकुश लगाया जायेगा। वहीं राजद जिला उपाध्यक्ष ललन यादव ने कहा कि 2014 से जब जब देश में लोकसभा का चुनाव हुआ है तब तब मोदी सरकार एक के बाद एक जुमला बनाकर मतदाताओं के बीच जुमला परोसकर देश के भोली भाली जनता को जुमले की बातों में लपेट कर वोट एकत्रित कर सत्ता पर काबिज होते ही जनता से किया वादा को मोदी सरकार दरकिनार करते रहे हैं। उन्होंने एनडीए सरकार से सवाल करते हुए कहा कि जनता पुछ रहे हैं कि मोदी सरकार के किये वादे हर गरीब के खाते में 15 लाख रुपये देने की बात कहा था कहाँ है गरीब के खाते में 15 लाख रुपये जबाब दें मोदी सरकार? मोदी सरकार ने हर साल 2 करोड़ युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था कहाँ है युवाओं का 2 करोड़ सरकारी नौकरी मोदी सरकार जबाब दें? अब 2024 का चुनाव चल रहा है तो एनडीए के लोग कहते फिरते हैं कि अबकी बार मोदी सरकार की सरकार बनेगी तो अगले पाँच सालों तक गरीबों को मुफ्त में अनाज मिलते रहेगा। उन्होंने लोगों से कहा कि मोदी सरकार गरीबों की उत्थान की बात न करके गरीबों को गरीब बनाने का ही बात करते जा रहे हैं। ललन यादव ने कहा कि महागठबंधन शासन काल से ही निम्न दर पर स्वावलम्बी के तरह देश के गरीबों को अनाज दिया जाता आ रहा था, जिसे मोदी सरकार ने गरीबों का स्वावलम्बी खत्म कर देश के गरीब जनता को भिखारियों के लाइन में खड़ा कर दिया है और देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गर्व से कहते हैं कि देश के गरीबों को मुफ्त में अनाज दे रहा हूँ । उन्होंने मोदी सरकार से सवाल करते हुए कहा कि मोदी जी देश के गरीबों को तो 10 साल तक गरीब बनाकर रखें ही है अब और कितने दिनों तक देश के गरीबों को गरीब बनाकर रखेंगे पुछता है देश की जनता मोदी सरकार जबाब दें? उन्होंने कहा मोदी सरकार ने कहा कि किसानों की आय दोगुनी करूँगा, क्या आपने किसानों की आय दोगुनी किया जबाब दें मोदी सरकार? प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि 2022 तक देश के हर गरीब के पास प्रधानमंत्री आवास का पक्का का मकान होगा, क्या आपने हर गरीब को प्रधानमंत्री आवास का पक्का मकान दिया जबाब दें मोदी सरकार? वहीं राजद के अन्य नेता ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2024 के इस चुनाव में जनता से किया वादा को न बताकर इधर उधर की बातें बनाकर नया जुमला तैयार कर देश की जनता को गुमराह कर वोट एकत्रित करने की जुगाड़ में नये नये जुमला को परोस रहे हैं। लेकिन इस बार के चुनाव में देश की जनता एनडीए गठबंधन के मोदी सरकार के जुमला में फसने वाले नहीं है। देश की जनता स्वावलम्बी जिन्दगी के लिए कृषि, रोजी, रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा आदि विकास के लिए देश की जनता इण्डिया गठबंधन के साथ खड़े हो रहे हैं । इण्डिया गठबंधन के नेताओं ने सभी समुदाय के लोगों से अपील करते हुए कहा कि इण्डिया गठबंधन के सीपीआई (एम) प्रत्याशी संजय कुमार को खगड़िया लोकसभा से जीत सुनिश्चित कराने के लिए आप सभी बुथ स्तर पर उत्साह और जोश के साथ आने वाले 7 मई के दिन होने वाले तीसरे चरण के चुनाव में शत प्रतिशत मतदान कराने में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेते हुए मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करें । इण्डिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि इस बार की चुनाव में हवा की रूख बदला हुआ है। देश तरक्की के लिए लोग इण्डिया गठबंधन के साथ आते जा रहे हैं। उनलोगों ने एनडीए पर हमला बोलते कहा कि खगड़िया लोकसभा इस बार एक नया इतिहास लिखने जा रहा है। खगड़िया लोकसभा की जनता संजय कुमार कुशवाहा को हसुआ हथोड़ा तारा छाप पर बटन दबाकर अपार मतों से जीताकर संसद भवन भेजने को जा रहे हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »