Download App

विभूतिपुर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी , घटना की अंजाम देने से पूर्व किया अपराधियों को गिरफ्तार

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर जिला में इन दिनों बढ़ती अपराधिक घटना को लेकर समस्तीपुर जिला पुलिस कप्तान हृदयकान्त के दिशा-निर्देश पर जिला भर थाना के थानाध्यक्ष चुस्त एवं दुरुस्त हैं । उसी कड़ी में मंगलवार को विभूतिपुर के तेज तर्रार थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त गौरी पुलिस टीम के साथ विभूतिपुर थाना क्षेत्र में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया । जिसमें वाहन चेकिंग के दौरान तीन अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए जा रहा था । उसी दौरान एक बाइक पर तीन सवार अपराधी पुलिस को वाहन चेकिंग करते देख भागने का प्रयास किया जिसपर पुलिस की नजर पड़ गयी और पुलिस ने खदेड़ कर अपराधियों को बाइक समेत धड़ दबोचा । बताया जाता है कि अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए रामपुर घाट खोकसाहा पथ देने जा रहा है । जिसकी भनक विभूतिपुर थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त गौरी को लग गयी । भनक लगते ही थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त गौरी ने घटना को लेकर रोसड़ा एसडीपीओ एस अख्तर को अवगत कराया । जिसके बाद डीएसपी एस अख्तर ने आवश्यक निर्देश देते हुए टीम गठित कर अपराधियों को घेराबंदी करने का निर्देश थानाध्यक्ष चनद्रकान्त गौरी को दिया । जिसके बाद थानाध्यक्ष चन्द्रकान्त गौरी ने जाल बिछाते हुए खदियाही रोड में वाहन चेकिंग चलाना शुरू किया । जिस जाल में घटना को अंजाम देने जा रहे एक बाइक पर तीन सवार अपराधी फंस गए । और मौके पर तत्परता दिखाते हुए पुलिस ने बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया । गिरफ्तार बदमाशों की पहचान विभूतिपुर थाना क्षेत्र के खदिहायी निवासी जागेश्वर महतों के 21 वर्षीय पुत्र सुमन सौरभ के रूप में की गई । जिसके पास से तलाशी के दौरान एक लोडेड कट्टा मिला तो दुसरे बदमाश बेगूसराय जिला के बछवारा थाना क्षेत्र के रूपावली गांव के रामचन्द्र शर्मा के पुत्र 22 वर्षीय राजा कुमार है जिसके पास से एक जिन्दा कारतूस बरामद हुआ है तो तीसरा बदमाश विभूतिपुर थाना क्षेत्र के विभूतिपुर निवासी जोगिंदर पासवान के 19 वर्षीय पुत्र अमरेश कुमार है जिसे पुलिस ने हिरासत में लिया । गिरफ्त में आये बदमाशों से रोसड़ा आरक्षी उपाधीक्षक सरिहार अख्तर ने विभूतिपुर थाना परिसर में पुछताछ किया तो उसने मौके से बरामद अपाचे बाइक के बारे में बताया कि उक्त बाइक रोसड़ा थाना क्षेत्र के मब्बी चिमनी के समीप 30 दिसम्बर 2021 को लूटा था । जिसके बाद पुलिस ने कराई से पूछताछ किया तो बदमाशों ने विभूतिपुर , रोसड़ा एवं दलसिंहसराय थाना क्षेत्र के कई घटना में अपनी संलिप्तता बताया । अपराधी के निशानदेही पर पुलिस ने लूटी गई बाइक , मोबाइल आदि बरामद किया ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »