Download App

बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर समस्तीपुर में चुनाव आचार संहिता लागू

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर में बिहार विधान परिषद चुनाव की घोषणा होते ही बुधवार से चुनाव आचार संहिता लागू कर दी गई है । बिहार विधान परिषद चुनाव को लेकर चुनाव आयोग के द्वारा स्थानीय निकाय कोटे से 24 सीटों पर होने वाले विधान परिषद चुनाव की तारीखों की घोषणा बुधवार को कर दी गई है । बताते चलें कि समस्तीपुर के विधान पार्षद दिवंगत हरिनारायण चौधरी के निधन के बाद से समस्तीपुर में 01 मई 2021 से विधान पार्षद का पद रिक्त था । बिहार विधान परिषद 2022 के चुनाव को लेकर समस्तीपुर समाहरणालय में बुधवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में विडिओ कॉन्फ्रेंसिंग सभा कक्ष में प्रेसवार्ता का आयोजन किया । जहाँ प्रेसवार्ता को सम्बोधित करते हुए समस्तीपुर जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह ने पत्रकारों को बताया कि समस्तीपुर विधान परिषद चुनाव को लेकर 9 मार्च 2022 को अधिसूचना जारी की जायेगी । जिलाधिकारी ने बताया कि विधान परिषद प्रत्याशी का नामांकन का अंतिम तिथि 16 मार्च तक निर्धारित है एवं 17 मार्च को नामांकन पत्रों का स्कूटिनी किया जायेगा । 21 मार्च तक उम्मीदवारों का नाम वापसी की तिथि निर्धारित की गई है । मालूम हो कि समस्तीपुर विधान परिषद के 5569 मतदाता हैं । जो 20 मतदान केंद्रों पर चार अप्रील को विधान परिषद उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे । 04 अप्रैल को समस्तीपुर विधान परिषद क्षेत्र में चुनाव का मतदान सुबह 8:00 बजे से शाम के 4:00 बजे तक होगी । विधान परिषद मतदान की मतगणना 07 अप्रैल को किया जायेगा । मौके पर जिला पुलिस कप्तान हृदयकान्त , निर्वाचन पदाधिकारी देवव्रत मिश्रा एवं जिला जनसंपर्क पदाधिकारी ऋषभ राज आदि मौजूद थे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »