Download App

समस्तीपुर में दबंगों, भू माफिया का हौसला 7 वें आसमान पर: महावीर पोद्दार

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर समाहरणालय के समक्ष घायल महिलाएं घंटों छटपटाती रही और अधिकारी चैन की निंद सोते रहे । एक बार फिर जिला शर्मशार होता रहा और महिला हितैषी प्रशासन पीड़ित की सुधी लेना मुनासिब नहीं समझा । अंत में पीड़ितों द्वारा समाहरणालय गेट के समक्ष ही मुख्य मार्ग जाम करने के बाद प्रशासनिक हलकों में हंगामा के बाद प्रशासन पीड़ित के परिजनों को बुलाकर वार्ता करना मुनासिब समझा । मामला उजियारपुर थाना क्षेत्र के जट्टाडीह चौक के पास बैकुंठपुर बारहंडा का बताया जा रहा है । पीड़ित की बेटी ने बताया कि सीओ द्वारा कागजात का निरिक्षण के बाद शांति से अपने घर में रहने को बोला गया लेकिन थाना को मिलाकर भूमाफियाओं द्वारा घर उजाड़ा गया । मना करने पर मारा – पिटा एवं घर में आग लगा दिया गया । दबंगों से मिलीभगत कर थाना द्वारा मुकदमा नहीं लिया गया । अस्पताल जाने पर ईलाज नहीं किया गया । अधिकारियों से मिलने नहीं दिया गया । कोई उपाय नहीं देखकर पीड़िता ने सड़क जाम करने की बात बताई । जाम स्थल से गुजर रहे भाकपा माले के महावीर पोद्दार , राजकुमार चौघरी , सुरेन्द्र प्रसाद सिंह आदि ने पीड़ितों की सहायता की । समाहरणालय गेट पर तैनात सुरक्षा गार्ड ने फोन से अधिकारियों को घटना की जानकारी दी । तत्पश्चात अधिकारियों द्वारा पीड़ितों को बुलाकर संबंधित अधिकारियों को कारबाई का निर्देश देकर जाम समाप्त कराया । इधर भाकपा माले नेताओं ने पीड़ितों को न्याय नहीं मिलने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी । माले नेता महावीर पोद्दार ने कहा कि पूरे जिले में भूमाफियाओं एवं दबंगों का मनोबल सातवें आसमान पर है । दलित – गरीबों को साजिश के तहत अपने ही भूमि से बेदखल करने का सिलसिला जारी है । जिला प्रशासन भूमाफियाओं एवं दबंगों पर कारबाई करें अन्यथा भाकपा माले आंदोलन तेज करेगी ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »