Download App

समस्तीपुर : लूट की घटना से बच गई दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक..

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर जिला के खानपुर प्रखंड क्षेत्र के डेकारी चौक स्थित दक्षिण ग्रामणी बैंक शाखा रेवडा शाखा में बीती रात्री अज्ञात चोरों ने भिंडिलेशन तोड़ कर बैंक परिसर में प्रवेश कर गया । चोरों ने लौकर रूम का ताला तोड़ने का भी प्रयास किया लेकिन उससे टूट नही सका । जिसके कारण लूट की घटना से बाल बाल बच गई बैंक । इस घटना ने एक बार पुनः खानपुर पुलिस को चेतावनी दे डाला है हो सकती थी बहुत बड़ी डकैती । इस संबंध में प्रभारी शाखा प्रबंधक अमित कुमार सिंह ने थाना में एक आवेदन देकर आवश्यक कारवाई करने का मांग किया है । दिए गए आवेदन में बताया गया है की 16 नवंबर 2022 को 6 बजे शाखा पूरी तरह बंद कर हमलोग चले गए थे ।17 नवम्बर 2022 को सुबह 9.25 बजे शाखा का मेन गेट खोला गया तो पाया कि सड़क किनारे दक्षिण दीवार का भिंडिलेसन तोड़ा हुआ है । बैंक परिसर में दराज , आलमीरा , स्टील बॉक्स को क्षतिग्रस्त किया हुआ है । उन्होंने बताया है कि नगदी सहित अन्य किसी प्रकार का क्षति नहीं हुई है । इस संबंध में थानाध्यक्ष बिपिन कुमार ने बताया की शाखा प्रबंधक द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ है । जांचो उपरांत आवश्यक कारवाई की जाएगी ।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: