Download App

समस्तीपुर : हीरा ज्वेलर्स लूट कांड में 4 अपराधी गिरफ्तार

संजय भारती , समस्तीपुर

 

समस्तीपुर जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के मोहनपुर नक्कू स्थान के पास बीते छह दिसंबर को हुई चर्चित हीरा ज्वेलर्स लूट मामले का आखिर शनिवार को खुलासा कर दिया गया । मामले के खुलासे और इसमें संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर सदर डीएसपी मो० सेहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में गठित एसआईटी टीम ने छह किलो चांदी , पांच ग्राम सोने का आभूषण , स्वर्ण आभूषण को गलाकर बनाया गया 64 ग्राम सोना 90 हजार रुपए नगद के साथ घटना में संलिप्त चार अपराधियों को गिरफ्तार किया है । बताते चलें कि बीते छह दिसंबर को महिला डकैत समेत सात की संख्या में आए डकैतों ने दिन दहाड़े हीरा ज्वेलर्स में एक करोड़ रुपए मूल्य के स्वर्ण आभूषण लूट की घटना को अंजाम देकर समस्तीपुर सहित पूरे बिहार में सनसनी फैला दी थी । जिसके बाद मुख्य विपक्षी दल भाजपा और शहर के स्वर्ण व्यवसायियों के द्वारा जमकर प्रदर्शन किया गया था । जिस दौरान अपराध की समीक्षा को लेकर समस्तीपुर पहुंचे एडीजी को भीड़ के गुस्से का शिकार होना पड़ा था । इस दौरान काफी देर तक उनकी गाड़ी घेराव का शिकार हो गई थी । वहीं सुरक्षाकर्मियों के द्वारा किसी तरह उनकी गाड़ी को दूसरे रास्ते से निकाल कर एसपी आवास तक पहुंचाया गया । इस दौरान समस्तीपुर में एक के बाद एक बड़ी लूट की घटनाएं घटित हुई । जिसको लेकर पुलिस प्रशासन की काफी किरकिरी भी हुई । मामले की गंभीरता को देखते हुए दरभंगा आईजी ने खुद समस्तीपुर पहुंचकर लूट के शिकार हुए पीड़ितों से मुलाकात की थी और कांड का जल्द से जल्द उद्भेदन करने का समस्तीपुर एसपी को निर्देश भी दिया था । वहीं सदर डीएसपी मो० सेहबान हबीब फखरी के नेतृत्व में एसआईटी टीम का गठन किया गया । जिसमें पुलिस निरीक्षक प्रवीण कुमार मिश्रा , पुलिस निरीक्षक विक्रम आचार्य , एसआई आनंद कुमार कश्यप , एसआई केसी भारती , एसआई विश्वजीत कुमार , एसआई इम्तेयाजुल हक़ खान , एसआई इकरार फारुकी एवं तकनीकी शाखा के प्रभारी एसआई अनिल कुमार व तकनीकी शाखा के एसआई संजय कुमार सहित सशस्त्र पुलिस बल के अन्य जवानों ने दिन – रात एक कर सुराग – दर – सुराग तक पहुंचते हुए इस घटना में शामिल चार अपराधियों को लूट के चांदी-सोना 90 हजार रुपए नगद के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अपराधियों की पहचान नगर थाना क्षेत्र के माधुरी चौक निवासी व स्व० उपेंद्र राय के पुत्र रवि कुमार , उजियारपुर थाना क्षेत्र के पतैली निवासी धर्मेंद्र कुमार ठाकुर के पुत्र राहुल कुमार ठाकुर एवं बेगूसराय जिले के चेरिया बरियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपालपुर निवासी चंद्रशेखर साह के पुत्र विक्की साह के रूप में हुई है । घटना के संबंध में बताया गया कि इस लूट की घटना में लगभग 15 – 16 लोग शामिल थे । जहां घटना स्थल पर सात-आठ की संख्या में अपराधी जमा थे । वहीं इसके अलावा उनके सहयोग में लगभग सात-आठ लोग थे । इस घटना के सफल उद्भेदन के साथ ही पुलिस ने यह साबित कर दिया है कि अपराधी कितने भी चालाक क्यों न हो लेकिन वह पुलिस के चंगुल से बच नहीं सकते । लूट मामले का उद्भेदन करते हुए समस्तीपुर पुलिस कप्तान ह्रदयकांत ने बताया कि इस मामले में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »