Download App

“शराब का लत छोड़ो, दूध से नाता जोड़ो” नारों के साथ “दूध जिलेबी महोत्सव” धूमधाम से मनाया गया

अमृत समान दूध एवं राष्ट्रीय मिठाई जिलेबी बेहतर स्वास्थ वर्धक – किरण देव यादव

दूध जिलेबी महोत्सव अभियान आमजनों से चलाने का किया आह्वान – अरुण वर्मा

खगड़िया (अलौली)

शराब का लत छोड़ो, दूध से नाता जोड़ो, नारों के साथ नशा मुक्ति अभियान जागरूकता कार्यक्रम के तहत अरुणोदय सांस्कृतिक मंच एवं फरकिया मिशन के संयुक्त बैनर तले अलौली प्रखंड के हरिपुर के निस्ता ग्राम में दूध जिलेबी महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन गौशाला परिसर में किया गया, जिसका नेतृत्व मिशन के संस्थापक अध्यक्ष किरण देव यादव एवं स्वरूप और सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने किया तथा मंच संचालन विजय महतों ने किया।
दूध जिलेबी महोत्सव में फरकिया मिशन के तितली भारती, आशा कार्यकर्ता मीना देवी, राधा देवी, रेखा भारती, राम बहादुर सिंह, विनोद भगत, रोशन कुमार आदि दर्जनों ने भाग लिया।
कार्यक्रम में कई लोगों ने शराब छोड़ने, सम्मानजनक जीवन जीने एवं जन जागरण अभियान चलाने का निर्णय एवं संकल्प लिया।


पंच सरपंच संघ के जिला अध्यक्ष किरण देव यादव ने कहा कि छपरा एवं सीवान अन्य जिले में जहरीली शराब पीने से सैकड़ों लोगों की मौत हुई। उन्होंने कहा कि आज जरूरत है अमृत रूपी दूध पीने एवं राष्ट्रीय मिठाई जलेबी स्वादिष्ट पौष्टिक भोजन लेने की जिससे स्वास्थ्य वेहतर होगा।
अरुणोदय सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष अरुण वर्मा ने कहा कि 1 जनवरी 2023 को कात्यायनी मंदिर में जिलाधिकारी के उपस्थिति में दूध जिलेबी महोत्सव मनाने का निर्णय लिया गया, जिसे हम तमाम सामाजिक कार्यकर्ता घर-घर मना रहे हैं।
समाजसेवियों ने आम जनों से संगठित होकर दूध जिलेबी महोत्सव अभियान चलाने का आह्वान किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »