Download App

बहुजन मिशन सम्मेलन में एमएसपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष गंगाराम अंबेडकर सहित पूरे बिहार के 500 प्रतिनिधि लेंगे भाग: चंद्रहास यादव

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

मिशन सुरक्षा परिषद के बैनर तले 15 मार्च को समस्तीपुर जिला के तिरंगा विवाह भवन हॉल में बहुजन नायक मान्यवर कांशीराम का 89 वीं जयंती समारोह सह बहुजन मिशन सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा।

उक्त आशय की जानकारी मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय सचिव सह बिहार प्रभारी किरण देव यादव तथा युवा प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह झारखंड बिहार प्रभारी चंद्रहास यादव ने संयुक्त रूप से दिया।


द्वय नेता ने कहा कि बतौर मुख्य अतिथि मिशन सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष मान्यवर गंगाराम अंबेडकर सहित पूरे बिहार के 500 प्रतिनिधि अंबेडकरवादी बहुजन मिशन सम्मेलन में भाग लेंगे।
श्री यादव ने कहा कि कार्यक्रम को ऐतिहासिक सफल करने हेतु तैयारी जोरों पर चल रही है। समस्तीपुर जिला में जंक्शन से लेकर मेन रोड होते हुए कार्यक्रम स्थल तक बैनर पोस्टर तरुणो द्वार से सजाया जा रहा है। वहीं अधिकाधिक भागीदारी हेतु श्रृंखला बद्ध बैठक किया जा रहा है।
मिशन सुरक्षा परिषद के नेताओं ने उत्तर प्रदेश बलिया के मर्ची में संत रविदास के मंदिर को मनुवादियों द्वारा जलाने की घोर निंदा किया तथा दोषी पर कार्रवाई करने की मांग किया।
कार्यक्रम तैयारी समिति में चंद्रहास यादव किरण देव यादव ललिता कुमारी दिलीप राज संजय मुखिया अमित कुशवाहा अविनाश कुमार प्रताप कन्हैया कुमार गुरुप्रसाद जुगल किशोर ज्ञानी पासवान राजा बाबू मनोहर कुमार भुवनेश्वर कुमार आदि सक्रिय हैं।
श्री यादव ने कहा कि बिहार के राजनीतिक परिदृश्य बदलने में मिशन सुरक्षा परिषद निर्णायक भूमिका निभाएगी। उक्त कार्यक्रम बहुजनों के दिशा दशा बदलने में मील का पत्थर साबित होगी। श्री यादव ने कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में बहुजनों से भाग लेने का अपील किया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »