Download App

समस्तीपुर : पटसा मध्य विद्यालय में बाल संसद में हुई बाल अधिकार पर चर्चा

बिहार दूत न्यूज़, समस्तीपुर।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय पटसा में बाल संसद सभा का आयोजन किया गया । जिसकी अध्यक्षता प्रधानाध्यापक धनंजय कुमार ने किया । कार्यक्रम का आयोजन एफीकोर के द्वारा किया गया । जहाँ संस्था के सीसीटी प्रोजेक्ट इंचार्ज विश्वजीत हरपाल ने कार्यक्रम के उधेश्य पर चर्चा की । सभा को संबोधित करते हुए दूर देहात के सचिव प्रशिक्षक प्रभु नारायण झा ने बाल संरक्षण आयोग के गठन व उसकी उपयोगिता पर चर्चा करते हुए बाल अधिकार के वर्गीकरण कर जीवन , संरक्षण , विकास व सहभागिता के अधिकार की विंदुवार चर्चा करते हुए समझाया । उन्होंने सभा में उपस्थित वर्ग 6 से 8 तक की बालिकाओ के बीच गुड टच एवं बेड टच को बताया । साथ ही टॉल फ्री नंबर 1098 के उपयोग करने की अपील की । मौके पर एफीकोर के रिधिमा सिन्हा , चिरंजीत कुमार , मांडवी कुमारी , रीना कुमारी , राहुल कुमार के अलावे विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र – छात्राएँ उपस्थित थे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »