Download App

जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव ने उजियारपुर महागठबंधन प्रत्याशी आलोक मेहता के नामांकन में भाग लेने का किया अपील

समस्तीपुर, बिहार दूत न्यूज।

समस्तीपुर जिला राजद उपाध्यक्ष ललन यादव ने कहा है कि उजियारपुर लोकसभा से इण्डिया गठबंधन के समर्थित राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता के 19 अप्रैल शुक्रवार को समस्तीपुर में नामांकन दाखिल करेंगे । उन्होंने उजियारपुर लोकसभा के सभी महागठबंधन के घटक दलो के कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा है कि 19 अप्रैल को समस्तीपुर पहुँचकर महागठबंधन प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता को उजियारपुर लोकसभा से अपार मतों से चुनावी जीत सुनिश्चित करने के लिए एकमत होकर नामांकन सभा में भाग लेने के लिए अपील किया है । ललन यादव ने कहा कि देश जनहित के लिए 2024 लोकसभा का चुनाव इण्डिया गठबंधन के लिए अहम है । उन्होंने कहा कि 2014 से जब जब देश में लोकसभा का चुनाव हुआ है तब तब केन्द्र के एनडीए मोदी सरकार एक के बाद एक जुमलालहर तैयार कर देश के भोली भाली जनता के बीच जुमला परोसकर जनता को भ्रमित कर चुनाव जीतकर सत्ता पर काबिज होकर जनता को ठगने का काम करते आ रहे हैं, जिसका ताजा उदाहरण है कि 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए सरकार अपने किये गए वादे व मुद्दे की बात न करके नये जुमला परोसकर जनता को गुमराह कर वोट बटोरने का प्रयास करने में लगे हुए हैं, लेकिन देश की जनता एनडीए के मोदी सरकार के जुमला सुन सुन कर अब तंग आ चुके हैं । ललन यादव ने कहा 2024 का लोकसभा चुनाव ऐतिहासिक होगा, इस चुनाव में जनता मोदी सरकार की चाल को समझते हुए एनडीए सरकार को पटकनी देने का मन चुका है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »