Download App

उजियारपुर लोकसभा से इण्डिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता ने कराया नामांकन, राजद चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक सुनील पुष्पम हुए शामिल

समस्तीपुर : उजियारपुर लोकसभा से इण्डिया गठबंधन के राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता के नामांकन में हसनपुर विधानसभा के पूर्व राजद विधायक सह उजियारपुर लोकसभा के महागठबंधन चुनाव प्रभारी सुनील कुमार पुष्पम महागठबंधन घटक दल के नेता व कार्यकर्ताओं के साथ समस्तीपुर जिला के उजियारपुर लोकसभा पहुंचे । जहाँ पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने एनडीए के भाजपा सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि 2024 का लोकसभा चुनाव अतिविशिष्ट चुनाव है । एक तरफ भाजपा के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन सरकार लोकतंत्र, संविधान को खत्म कर तानाशाही थोपने पर आमादा है तो वहीं दूसरी ओर इण्डिया गठबंधन लोकतंत्र बचाने, संविधान बचाने, तानाशाही समाप्त करने समेत बढ़ते महंगाई, बेरोजगारी, देश की विकास आदि को ऐजेंडा बनाकर चुनावी मैदान में है । उन्होंने कहा कि एनडीए के भाजपा सरकार 10 साल शासन करने के बाद भी जनता से देश की अहम मुद्दे पर बात न कर इधर उधर की बात कर नये तरीके से जुमला परोसकर जनता को भ्रमित कर रहे हैं । लेकिन इस बार के चुनाव में पूरा देश की जनता एनडीए के मोदी सरकार के जुमला से तंग आ चुका है । देश की जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जुमला चाल को समझ चुका है । अब देश की जनता मोदी के जुमला लहर में फंसने वाले में से नही हैं । पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम ने कहा कि 2014 के बाद जब जब देश में लोकसभा का चुनाव हुआ है तब तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक के बाद एक जुमला परोसते आ रहे हैं और देश की भोली भाली जनता प्रधानमंत्री मोदी के जुमला लहर में फंसकर उन्हें वोट कर जीताकर प्रधानमंत्री बनाते आ रहा है, लेकिन इसबार 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जुमला चाल को समझ चुका है, क्योंकि एनडीए सरकार एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को 2024 के लोकसभा चुनाव में देश की जनता को बताने के लिए अपने 10 साल की सरकार में रहते हुए देश की जनता से किये गए वादे को न बताकर इधर उधर की बात कर नये जुमला परोसकर वोट बटोरने के लिए प्रयास कर रहे हैं । उन्होंने कहा कि एनडीए सरकार के कुछ लोग सिर्फ चुनाव के समय में ही हिन्दू को जगाते फिर रहे हैं । सुनील पुष्पम ने कहा 2014 के बाद हिन्दू व देश की जनता सो नहीं रहा बल्की रो रहा है, बेरोजगारी से भूख से, दर्द से, गरीबी से, दमन से, लेकिन जनता 2024 के लोकसभा चुनाव में एनडीए सरकार की चाल को समझ चुके हैं, इसबार जनता मोदी के चाल में नहीं फंसने वाले में हैं । जनता इस चुनाव में एनडीए सरकार को पटकनी देने का मन बना लिया है । उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा है कि उजियारपुर लोकसभा से महागठबंधन के समर्थित राजद प्रत्याशी आलोक कुमार मेहता को उजियारपुर लोकसभा से अपार मतों से जीताकर दिल्ली संसद भवन भेजकर इण्डिया गठबंधन के हाथों को मजबूत करें । मौके पर पूर्व मुखिया रामचन्द्र यादव, शिक्षक गंगा प्रसाद विद्यार्थी, सुभाष यादव समेत महागठबंधन के लोग मौजूद थे ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »