Download App

पद्मविभूषण स्व. रामविलास पासवान के गृह प्रखण्ड में राजेश वर्मा का हुआ भव्य स्वागत

खगड़िया, बिहार दूत न्यूज।

एनडीए समर्थित लोक जन शक्ति पार्टी रामविलास के उम्मीदवार राजेश वर्मा ने एनडीए घटक दल के सैकड़ों नेताओं व कार्यकर्ताओं के साथ पूर्व केन्द्रीय मंत्री पद्मविभूषण स्व0 रामविलास पासवान के गृह प्रखण्ड क्षेत्र अलौली के चातर,अम्बा,इचरूआ, मधुपुर, थरौआ टोला,अलौली, रौन,सहषी, एलास,जोगिया एवं हरिपुर आदि दर्जनों गांवों में सघन जनसंपर्क कर मतदाताओं से अपने पक्ष में वोट
देने की अपील की।
इससे पहले उन्होंने स्वर्गीय पासवान को अपना आदर्श बताते हुए उनके गृह प्रखण्ड क्षेत्र की पावन धरती को नमन किया।उन्होंने कहा कि यह धरती उर्वरा धरती रही है।इस धरती के लाल राष्ट्रीय लेवल पर खगड़िया जिला को गौरवान्वित करने का काम किये।आज जो इस फरकिया में रेलवे की पटरी देख रहे हैं उन्ही महापुरुष की देन है, दूरसंचार के क्षेत्र में उनके बदौलत ही इतनी बड़ी क्रांति आयी है।
जनता संपर्क के क्रम में जगह जगह लोगों ने राजेश वर्मा को माला पहना कर भव्य स्वागत किया।
जन संपर्क के दौरान उनके काफिले में जदयू के जिला अध्यक्ष बबलू कुमार मंडल,लोजपा रामविलास के जिला अध्यक्ष शिवराज यादव,पूर्व विधायक चन्द्रमुखी देवी,जदयू कोषाध्यक्ष संदीप केडिया,जदयू के जिला उपाध्यक्ष लोहा सिंह मुखिया,नरेश सिंह, महासचिव दिलीप सिंह, दिलीप कुमार पोद्दार, मनीष कुमार, डॉ0 ललन सिंह,भाजपा महामंत्री सुनील चौधरी, जदयू प्रखण्ड अध्यक्ष अमरेन्द्र सिंह, लोजपा आर के प्रखण्ड अध्यक्ष शम्भु यादव,लोजपा प्रवक्ता मनीष कुमार उर्फ नाटा सिंह,भाजपा मंडल अध्यक्ष गौरव कुमार,तितली भारती,मनीष उर्फ बौआ,संजू झा,जवाहर, सुभाष यादव, सिकेन्द्र शर्मा,रविन्द्र कुमार सिंह एवं किरणदेव कुमार करण आदि अलौली प्रखण्ड विभिन्न पंचायत एनडीए घटक दल के नेता एवं कार्यकर्त्ता शामिल थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »