समस्तीपुर : खगड़िया लोकसभा क्षेत्र अन्तर्गत समस्तीपुर जिला के 140 हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्रों पर सफलतापूर्वक मतदान कराने हेतु प्रतिनियुक्त सभी मतदान पदाधिकारियों ने शान्ति पूर्ण मतदान करवाया। मालूम हो कि खगड़िया लोकसभा अन्तर्गत समस्तीपुर जिला के हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में 7 मई मंगलवार को मतदान किया गया था। जहाँ समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेन्द्र सिंह एवं पुलिस कप्तान विनय तिवारी समेत वरीय उपसमाहर्ता सह जिला नोडल पदाधिकारी स्नेहा कुमारी व अन्य अधिकारी भयमुक्त, निष्पक्ष तथा शान्ति पूर्ण मतदान को लेकर हसनपुर विधानसभा क्षेत्र के सभी बूथों पर दिन भर निरीक्षण करते रहे। हसनपुर विधानसभा क्षेत्र में तकरीबन 55 प्रतिशत मतदान होने का अनुमान है। शान्ति पूर्ण मतदान को लेकर राजद नेता रामनारायण मंडल, भाजपा नेता सुभाषचंद्र यादव, पू्र्व जिला पार्षद चन्द्रशेखर साहू, पूर्व मुखिया दिनेश साहू,रामाश्रय यादव, जदयू नेता सह व्यपार मंडल के अध्यक्ष रामचन्द्र यादव, श्याम सुंदर पासवान आदि ने शान्ति पूर्ण मतदान होने को लेकर जिला प्रशासन समेत अर्धसैनिक बलों को साधुवाद दिया।