Download App

बिदन भगत हत्याकांड के तीन अभियुक्त गिरफ्तार..

संजय भारती , समस्तीपुर ।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर थाना क्षेत्र के जग्रनाथपुर करेह नदी ढ़ाला के पास पिछले दिनों 4 दिसम्बर को हसनपुर थाना क्षेत्र के सकरपुरा पंचायत के डुमरा गांव निवासी 65 वर्षीय बिदन महतों उर्फ बिदन भगत को निर्ममतापूर्वक हत्या कर शव को भेक दिया था । जिसको लेकर मृतक की पत्नी रामपरी देवी ने हसनपुर थाना में आवेदन देकर अपने पति को हत्या कर दिये जाने को लेकर प्राथमिकी दर्ज करवाई थी । प्राथमिकी के बाद पुलिस बिदन भगत हत्याकांड को लेकर मामले का उद्भेदन को लेकर अनुसंधान मे जुट गए और समस्तीपुर पुलिस कप्तान मानवजीत सिंह ढिल्लों के निर्देश पर रोसड़ा पुलिस उपाधीक्षक एस अख्तर के नेतृत्व में एक टीम गठन किया गया । जिसमें हसनपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार , सहायक अवर निरीक्षक योगेन्द्र सिंह एवं आरक्षी डीआईयू शाखा समस्तीपुर अरविन्द कुमार को शामिल किया गया । पुलिस अनुसंधान के क्रम में तकनीकी एवं मानवीय आसूचना संकलन व गुप्त सूचना के आधार पर हत्याकांड मे शामिल सकरपुरा गांव निवासी कौशलानन्द झा उर्फ कौशल झा पिता महेश्वर झा , कुर्बन गांव निवासी चूरन मालाकार के पुत्र कारी मालाकार एवं सकरपुरा गांव निवासी रामकल्याण राय के पुत्र आदर्श कुमार को नयानगर रेलवे स्टेशन पूर्वी ढ़ाला के पास से एक देशी कट्टा एवं जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया गया । पुलिस के द्वारा विस्तृत पूछताछ में सभी ने बिदन भगत हत्याकांड में अपनी संलिप्ता स्वीकार की है । हत्या का कारण जादू-टोना झाड़फूंक बताया जाता है । पुलिस के अनुसार बिदन भगत हत्याकांड की पूरी जानकारी समस्तीपुर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 49 से चुनाव लड़ चुकी रामपुर गांव निवासी अर्चना राय को थी । परन्तु अर्चना राय ने पूरी तरह से साक्ष्य को छुपाया और अपराधियों को छिपाने मे मदद की । सूत्रों की माने तो अर्चना राय कौशल झा की प्रेमिका है और हत्या में प्रयुक्त स्कार्पियो अर्चना राय की बताई जाती है । पुलिस ने देशी पिस्तौल व जिन्दा कारतूस समेत हत्या में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल BR-09J 3253 एवं स्कार्पियो BR-09M 7111बरामद की है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »