Download App

भारतीय नाई समाज का 35 वां दो दिवसीय स्थापना दिवस समारोह 2 व 3 सितम्बर को

खगड़िया। भारतीय नाई समाज का दो दिवसीय 35 वां स्थापना दिवस समारोह 2- 3 सितम्बर को मनाया जाएगा। जिसके लिए जिला कार्यालय मे जिला कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रांतीय मीडिया प्रभारी पाण्डव कुमार ने बताया कि नाई समाज को अनुसूचित जाति मे शामिल करने,हक, अधिकार , मान सम्मान ,शिक्षा आदि कार्य करने व लड़ाई लड़ने के उद्देश्य से भारतीय नाई समाज की स्थापना 2 सितंबर 1986 को किया गया था। हर साल की भांति इस वर्ष भी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमरेश कुमार ठाकुर के नेतृत्व में 2 सितम्बर से सम्पूर्ण भारत में 35 वां स्थापना दिवस समारोह मनाया जाएगा।

जिसके अंतर्गत दिनांक 3 सितंबर को मथुरापुर स्थित एलेसिया हेल्थ केयर ज्ञानी चौक पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है।
पाण्डव कुमार ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष उमेश ठाकुर रहेंगे । कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष श्रवण ठाकुर, संचालन प्रांतीय मीडिया प्रभारी सह जिला महामंत्री पाण्डव कुमार, स्वागत अध्यक्ष कार्यकारी अध्यक्ष उमेश ठाकुर उर्फ़ गुड्डू जी व धन्यवाद संगठन मंत्री रंजन ठाकुर व युवा जिलाध्यक्ष राकेश कुमार रौशन करेंगे।
जिलाध्यक्ष श्रवण ठाकुर व जिला कमिटी के पदाधिकारियों ने जिले के समस्त नाई परिवार से अनुरोध किया की वे जमजुट कर आए एवं इस समारोह को सफल बनाने में अपना बहुमूल्य समय का योगदान दे।

मौके पर जिला प्रवक्ता रितेश ठाकुर, उपाध्यक्ष रामजी ठाकुर, कुंदन कुमार, राजेश कुमार आदि उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »