Download App

समस्तीपुर में संजीव कानू की हुंकार, हक दो नहीं तो छीन लेंगे

बिहारदूत न्यूज,समस्तीपुर

जिले के कल्याणपुर में रविवार को कानू हलवाई संघर्ष सेना फाउंडेशन की बैठक की गई। इस अवसर पर कानू हलवाई समाज की एकजुटता पर जोर दिया गया। मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक संजीव कानू ने कहा कि भारत एक कृषि प्रधान देश नहीं रहा। अब यह जाति प्रधान देश बन गया है। यह हर जाति का अपना एक संगठन है।

इसे भी देखें:

उन्होंने कहा कि हमलोग भी अपने जाति के लोगों को जागरूक कर रहे हैं।

संजीव कानू ने कहा कि हमलोग एक मिशन पर निकल चुके है। इस मिशन के माध्यम से अपने समाज के लोगों की सामाजिक और राजनीतिक चेतना का विकास करना है। जबतक हम अपने जाति के लोगों को एकजुट नहीं करेंगे तबतक चैन की सांस नहीं लेंगे। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से कानू हलवाई समाज के लोगों को वाजिब प्रतिनिधित्व देने की मांग की अन्यथा एकजुट होकर अपना हक खुद छीन लेने की हुंकार भरी।

उन्होंने कहा कि हम सरकार से जनसंख्या के आधार पर विधान सभा और लोक सभा में सीट देने की मांग करते हैं, ताकि हमारे समाज के लोग भी विधायक, सांसद और मंत्री बन सके।

इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण कानू, प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर साह, प्रदेश महासचिव शिवनाथ साह, समस्तीपुर जिलाध्यक्ष अमित कुमार गुप्ता समेत अन्य लोग मौजूद थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »