Download App

हमेशा अपने गुरूजनों का करना चाहिए सम्मान: जयकिशन

संजय भारती , समस्तीपुर

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड मुख्यालय स्थित कौशल युवा केन्द्र पर हसनपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयकिशन एवं संस्थान के सचिव रामनारायण मंडल उर्फ बच्ची मंडल ने कौशल युवा केन्द्र के छात्र छात्राओं के बीच संयुक्त रूप से केक काटकर शिक्षक दिवस मनाया ।

मौके पर हसनपुर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी जयकिशन ने छात्रों को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश के राष्ट्रपति सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवनी से सीख लेकर हमेशा अपने गुरूजनों का सम्मान करना चाहिए । वहीं केन्द्र के सचिव रामनारायण मंडल ने छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि 5 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर आप सभी छात्र छात्राओं को संकल्प लेना चाहिए कि खुद को शिक्षा के क्षेत्र में स्थापित करते हुए आस पड़ोस के बच्चे को भी शिक्षित करना चाहिए । जिससे हमारे समाज का सही उत्थान हो सके । उन्होंने बताया कि कौशल विकास केन्द्र पर बच्चों के भविष्य संवारने का प्रशिक्षण दिया जाता है । श्री मंडल ने कहा कि आप सभी विद्यार्थियों से अपील है कि आप लोग मेहनत से पढ़ें , सीखें और आगे बढ़ते रहें । मौके पर सेन्टर के कोआर्डिनेटर विकास कुमार डब्लू , चन्द्रशेखर कुमार , रंजन कुमार , जयकुमार , अजित कुमार आदि उपस्थित थे । इधर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालय एवं कोचिंग संस्थानों में शिक्षक दिवस के अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों के तहत शिक्षा जगत के गुरूजनों पर प्रतिभागियों के द्वारा प्रकाश डाला गया ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »