Download App

समस्तीपुर के इस जगह के ग्रामीणों बिजली संकट के खिलाफ जल्द ही आंदोलन की करेंगे शुरुआत..

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर में गंभीर बिजली संकट के खिलाफ ताजपुर वासी आंदोलन करेंगे।


उक्त आशय की जानकारी देते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने कहा है कि समस्तीपुर जिला समेत ताजपुर में बिजली विभाग की मनमानी चरम पर है।
उन्होंने कहा कि जिला भर में बिजली आपूर्ति मुश्किल बना हुआ है, जिससे बच्चों की पढ़ाई बाधित तो होती ही है और किसान को ससमय पर खेत में पानी पटवन को लेकर काफी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। विभाग को बार – बार आवेदन देने , अधिकारियों से गुहार लगाने के बाद भी बिजली आपूर्ति में कोई सुधार नहीं हो रही है।
माले नेता ने कहा कि विभाग से पूछने पर उपर से कम विधुत आपूर्ति का हवाला दिया जाता है।
लेकिन माले नेता ने कहा कि उपर से आपूर्ति रहने के बाबजूद जर्जर तार , पोल , एवी स्वीच , हैंडिल , बुश , अर्थिंग आदि की गड़बड़ी के कारण उपभोक्ताओं को बिजली नहीं मिल पाती है। जेई ने अपने वरीय अधिकारियों को न तो पत्राचार करते हैं और न ही ठेकेदार से काम करवा पा रहे हैं।
माले नेता ने कहा है कि बिजली विभाग से परेशान ताजपुर वासी विधुत संकट के खिलाफ जल्द ही आंदोलन की शुरुआत करेंगे । जिसकी जिम्मेवारी बिजली विभाग की होगी ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »