Download App

हसनपुर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में आरंभ हुआ कम्प्यूटर क्लास..

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर जिला के हसनपुर प्रखंड स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल को सरकार से मान्यता मिलने के बाद शिक्षक दिवस के अवसर पर हसनपुर प्रखण्ड के पूर्व प्रखंड प्रमुख सह दिल्ली पब्लिक स्कूल के संरक्षक संजय गुप्ता ने विद्यार्थियों के समुचित पढ़ाई व विकास के लिए कम्प्यूटर क्लास पढाई की सुबिधा आरम्भ करवाते हुए बताया कि हसनपुर क्षेत्र आजादी के 75 साल बाद भी सुदूर देहाती क्षेत्रों में ही गिने जाते हैं । हसनपुर अब भी शिक्षा के क्षेत्र में काफी पीछे है । जिससे अब भी हसनपुर क्षेत्र के लोग अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य हेतु पढ़ाई के लिए बाहर ही भेजा करते हैं । जिसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर राजी गुप्ता जो मेरी धर्म पत्नी है । जिन्होंने अपनी उच्च शिक्षा कलकत्ता से ली है उन्होंने मुझे हसनपुर जैसे सुदूर क्षेत्र में बच्चों के लिए एक अच्छी शैक्षणिक स्कूल खोलने के लिए प्रेरित किया । जिसे हम अमल में लेते हुए हसनपुर चीनी मिल पुल के निकट स्कूल भवन का निर्माण करवाया । श्री गुप्ता ने कहा कि अभी विद्यालय का वर्षगांठ भी पूरा नहीं हुआ परन्तु इस सुदूर क्षेत्र के बच्चों के अभिभावकों का अटूट स्नेह प्रेम मिलने लगा और स्कूल के व्यवस्था एवं पढ़ाई देखकर दिन प्रतिदिन दिल्ली पब्लिक स्कूल में बच्चों का इजाफा होने लगा । जिससे मुझे लगा कि क्षेत्र के बच्चों के लिए विद्यालय प्रबन्ध समिति की ओर से बच्चों के लिए शहर जैसा समुचित पढ़ाई की व्यवस्था होनी चाहिए । जिसको लेकर मैं गम्भीर होते हुए विद्यालय की चौमुखी विकास के लिए योग्य शिक्षक समेत बच्चों के पढ़ाई के लिए विद्यालय के हर एक छोटी से छोटी कमी को अध्ययन करते हुए उस त्रुटि को तत्क्षण दूर करने का प्रयास करता रहता हूँ । ताकि बच्चों को शिक्षा के प्रति समुचित विकास में व्यवधान उत्पन्न न हो पाये । संजय गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के डायरेक्टर राजी गुप्ता स्कूल संचालन के समय खुद प्रत्येक क्लास रूम में जाकर पढ़ाई का मोनेटरिंग करते हुए बच्चों के बीच जा बैठती है और बच्चों के पढ़ाई के प्रति संतुष्ट होकर ही क्लास रूम से बाहर निकलती है । जिससे स्कूल के बच्चे में उत्साह देखने को मिलता है ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »