Download App

सांसद-विधायक के सामने चौथम सीओ पर हमला, पब्लिक ने फार दी कुर्ता, यह है घटना का कारण

बिहार दूत न्यूज, खगड़िया

जिले के चौथम अंचलाधिकारी भरत भूषण सिंह के खिलाफ सोमवार को लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। जैसे ही वे मां कात्यायनी स्थान में शिलान्यास समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे सांसद व विधायक के सामने ही उनसे स्थानीय लोगों की भिड़ंत हो गई। नोकझोंक और हाथापाई का मामला बढ़ता चला गया और लोगों ने सीओ का कॉलर पकड़कर शर्ट फाड़ दी। वहीं घटना के दौरान सांसद और विधायक कुछ नहीं कर पा रहे थे।

बता दें कि मानसी थाना क्षेत्र अंतर्गत मां कात्यायनी स्थान में सोमवार को सांसद चौधरी महबूब अली कैसर व विधायक पन्नालाल सिंह पटेल ने 17.5 लाख की लागत से बनने वाली आरओ प्लांट का शिलान्यास करने आए थे। सीओ भरत भूषण सिंह भी मौजूद थे। कार्यक्रम जैसे ही खत्म हुआ दर्जनों लोग सीओ के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। प्रदर्शनकारी लोगों से वार्ता करने के लिए सीओ आगे बढ़े तो नारेबाजी कर रहे लोग उनके साथ हाथापाई करने लगे इसी बीच किसी ने उनकी शर्ट को फाड़ डाले। लोगों की माने तो एक अक्तूबर को कात्यायनी मंदिर में रखे दान पेटी से जबरन राशि निकालने संबंधित मामले की जांच सीओ ने की थी। जांच रिपोर्ट में सीओ ने न्यास समिति के कुछे सदस्यों पर दान पेटी से राशि निकालने का आरोप लगाया था लोगों का कहना है कि उसी जांच रिपोर्ट का नतीजा है कि सोमवार को सीओ के साथ दुर्व्यवहार की घटना हुई। वही सीओ ने कहा कि ऐसे माहौल में काम करना मुश्किल है। साजिश के तहत उनके साथ घटना को अंजाम दिया गया है। उन्होंने कहा कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वहीं डीएम आलोक रंजन घोष ने कहा कि पूरे मामले की जानकारी मिली है। विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

क्या वोटर कार्ड को आधार से जोड़ने का फैसला सही है?
  • Add your answer
Translate »
%d bloggers like this: