Download App

तीन वर्षों से टीकाकर्मियोंं को नहीं मिल रहा वेतन, बिगड़ गईं आर्थिक स्थिति

धर्मविजय गुप्ता, समस्तीपुर

जिले के खानपुर प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बकाया राशि भुगतान को लेकर भ्रमणशील पशु चिकित्सा पदाधिकारी कार्यालय भोरेजयराम में पंचायत पशु टीकाकर्मियों ने धरना प्रदर्शन किया। टीकाकर्मी लगातार 21अक्टूबर के विरोध जता रहे हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता टीकाकर्मी सुधीर कुमार ने की।

उन्होंने कहा की सरकार के द्वारा वर्ष 2007 से हीं पशु टीकाकरण का कार्य कराया जा रहा है। शुरुआती दौर में पेमेंट भी किया गया, लेकिन अब वर्तमान सरकार के द्वारा करीब तीन वर्षों से बकाया राशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसके कारण सभी टीका कर्मी की आर्थिक स्थिति बिगड़ने लगी है।

धरना के माध्यम से सुधीर कुमार ने मांग करते हुए कहा कि हमलोगों को तीन साल का बकाया राशि भुगतान करने, पशु टीका कर्मी को विभाग में नियोजित करने, सभी टीका कर्मी को सरकारी बीमा करवाने सहित अन्य मांगों को रखा। इस मौके पर टीका कर्मी विद्यानंद राय, राकेश कुमार, लालबाबू राय, विकाश कुमार,राजेश कुमार राय उर्फ रिंकू कुमार,धीरज कुमार,राम बली कुमार,प्रिंस कुमार सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »