Download App

सत्ता में उचित भागीदारी को लेकर बनी रणनीति, करेंगे यह काम…

बिहार दूत न्यूज़, आरा

कानू हलवाई संघर्ष सेना फाउंडेशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कानू , प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण कानू व प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रशेखर साह ने आरा में सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया प्रसाद गुप्ता से मिलकर समाज के उत्थान पर बातचीत की।

उन्होंन आरा में पिछले दिनों स्वर्ण व्यवसाई हरिजी गुप्ता की हत्या को लेकर काफ़ी गंभीर दिखे। कहा कि पुलिस – प्रशासन हत्या करने वाले लोगों को जल्द गिरफ्तार करें। साथ स्पीड ट्रायल कर उसे सजा दें।

इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कानू व सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया प्रसाद गुप्ता काफी देर तक समाज के विकास और सत्ता में हिस्सेदारी को लेकर जागरुकता चलाने पर विचार विमर्श किया। कहा कि कानू हलवाई समाज के लोग आजादी के वर्षों बाद भी ठगा महसूस कर रहे हैं।

इस समाज की आबादी सात फीसदी से अधिक है, बावजूद सत्ता में भागीदारी नगण्य है। लोकसभा, विधानसभा से अन्य में इस समाज के लोग ठगा रहे हैं। अब हमें अपनी आवाज को बुलंद करनी होगी। अब आर पार की लड़ाई होगी। जिस पार्टी हमारे समाज को सम्मान करेंगी, हम उसे ही समर्थन करेंगे। इसको लेकर पूरे बिहार में घूम घूमकर अपने समाज के लोग के बीच संदेश पहुंचाएंगे।

सत्ता में उचित भागीदारी जो राजनीतिक दलों के लोग हमें

देंगे। हमारा समाज उसे ही समर्थन करेंगी। हमारे समाज के लोग 2024 व 2025 के लोकसभा व विधानसभा चुनाव में सम्मानजनक टिकट देने वालों राजनीतिक दलों के साथ रहेंगे। हमारी कोई पार्टी दोस्त नहीं और कोई पार्टी दुश्मन नहीं है।

कानू हलवाई समाज को जो पार्टी उचित हिस्सेदारी देगी, हमारी समाज उसके साथ मजबूती के साथ खड़ा रहेंगी।

उन्होंने कहा कि निकाय चुनाव में आरक्षण खत्म करने की साजिश रची जा है।

आरक्षण बरकरार रहें, नहीं तो हमारा समाज के लोग सड़कों पर उतरेंगे। साथ ही कई ज्वलंत मुद्दों पर काफ़ी विचार विमर्श हुई।

सामाजिक कार्यकर्ता कन्हैया प्रसाद गुप्ता ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजीव कानू , प्रदेश अध्यक्ष चंद्रभूषण कानू को आश्वासन दिया कि आप समाज के लोगों के हितकारी कार्य करें हम हमेशा आपके साथ खड़े हैं।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »