Download App

समस्तीपुर : विभूतिपुर में दोहरे हत्याकांड को लेकर भाकपा माले एवं इनौस का प्रतिरोध मार्च..

संजय भारती , समस्तीपुर।

समस्तीपुर जिला के विभूतिपुर में दोहरे हत्याकांड के खिलाफ भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने थाना मोड़ से प्रतिरोध मार्च निकालकर अपराधियों की गिरफ्तारी , मृतक के परिजनों को 10.-10 लाख रूपये मुआवजा देने एवं क्षेत्र को अपराधमुक्त करने की मांग की ।

बुधवार को बड़ी संख्या में इनौस एवं भाकपा माले के कार्यकर्ताओं ने थाना मोड़ पर ईकट्ठा होकर अपने – अपने हाथों में झंडे , बैनर लेकर मांगों से संबंधित नारे लगाते हुए पूर्व मुखिया सुरेंद्र प्रसाद सिंह एवं सहयोगी सत्यनारायण महतो हत्याकांड के खिलाफ प्रतिरोध मार्च निकाला । मार्च पहुंचकर सभा में तब्दील हो गई , सभा की अध्यक्षता माले जिला स्थाई कमिटी सदस्य ललन कुमार ने किया । सभा का संचालन माले प्रखण्ड कमिटी सदस्य अजय कुमार ने की । सभा को माले जिला स्थाई समिति सदस्य सुरेंद्र प्रसाद सिंह, अमित कुमार, दिनेश कुमार समेत नंद कुमार, शंभू राय, महेश कुमार, बैजनाथ महतो, कपिल महतो, छट्ठु महतो, तेजनारायण महतो, लक्ष्मी नारायण सिंह, अजित कुमार, अमरजीत कुमार, अमरेश कुमार आदि ने संबोधित किया । भाकपा माले जिला सचिव प्रो० उमेश कुमार ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि आये दिन क्षेत्र में हत्या-अपराध बढ़ रहा है । दिन दहाड़े हत्या – अपराध हो रहा है , लोग दिन में घर से निकलने में डरे – सहमे रहते हैं । उन्होंने कहा कारबाई करने के बजाय पुलिस अपराधियों को संरक्षण दे रही है । इस दोहरे हत्याकांड के तमाम अपराधियों को पुलिस एक सप्ताह के अंदर अंदर गिरफ्तार कर जेल में बंद करे , मृतक के परिजनों को तत्काल 10 – 10 लाख रूपये मुआवजा दें । बढ़ते हत्या.- अपराध पर रोक लगे अन्यथा भाकपा माले आंदोलन तेज करेगी । माले प्रखण्ड सचिव अजय कुमार ने पुलिस प्रशासन से मांग किया कि पुलिस इस हत्याकांड पर निष्पक्ष होकर दोषी बचे नहीं और निर्दोष फंसे नहीं की रणनीति पर कारबाई करे अन्यथा भाकपा माले विभूतिपुर वासियों को साथ लेकर संघर्ष तेज करेगी ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
Translate »